लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन भेजा है। तेजस्वी दी गई तारीख पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद पेशी के लिए नए तारीख के साथ फिर समन जारी किया गया है। वहीं लालू यादव को 27 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जिसको लेकर सियासी गहमगामी जारी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का कहना है कि लालू परिवार के लिए सीबीआई और ईडी गहने की तरह है। साथ ही लालू यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो तो जिन वर्ग में जन्में उसी का चारा खा गए।
“लालू परिवार के लिए सीबीआई और ईडी गहने की तरह“
लालू-तेजस्वी को ईडी का समन भेजे जाने पर सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि लालू परिवार के लिए सीबीआई और ईडी गहने की तरह है। ये लोग भ्रष्टाचारी हैं, जिन्होंने बिहार को लूटने का काम किया। बिहार के बच्चों के भविष्य को खराब करके रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया है। इनलोगों ने बिहार को लूटकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया है। इन लोगों को शर्म नहीं आ सकती है किसी तरह का नोटिस दीजिए यह लोग बड़े मजे से रहते हैं। याद कीजिए लालू यादव को जब गिरफ्तार किया गया वह हंसते हुए जेल जा रहे थे।
“दयानिधि मारन ने बिहारियों का अपामन किया”
यूपी- बिहार के लोगों को लेकर DMK नेता दयानिधि मारन के विवादित बयान पर भी सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दयानिधि मारन ने बिहार और बिहारियों का अपमान किया है। मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या जदयू, कांग्रेस और राजद इसके लिए क्षमा मांगेगी। इस तरह का अपमान भाजपा और बिहार के लोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। दयानिधि मारन को खुद भी माफ़ी मांगना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।