उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करती बालू की रेत पर उकेरी ये तस्वीर पूरी घटना बयां कर देती है। साथ ही इस हादसे पर सवालिया निशान खड़ा करती है। बता दें कि छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार जो अक्सर सैंड आर्ट को लेकर चर्चाओं में रहते है, उन्होंने हादसे की तस्वीर बालू की रेत पर बना कर उसमें जान गवाएं लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। छपरा के सरयू नदी के तट पर सैंड आर्ट के जरिये ट्रेन हादसे की जीवंत कलाकृति बनाई गई है, जिसमे तीनो दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों के अलावे ट्रेन दुर्घटना की भयावहता को दर्शाया गया है।
बताते चले कि सैंड आर्टिस्ट अशोक ने पूर्व में भी अपने सैंड आर्ट से समकालीन घटनाओं को अपनी कला के माध्यम से सामने रखा है। वहीं इस हृदय विदारक घटना को लेकर बनाई गई उनकी कलाकृति घटना की भयावहता को बखूबी दर्शाती हुई दिखाई दे रही है।
CM नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक आज, कई एजेंडों पर लग सकती है मुहर