बिहार के किशनगंज में बालू माफिया द्वारा पुलिस टीम पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना के बाद 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और उन्हें गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
वहीं मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में बालू भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस और खनन विभाग की टीम को घेरकर बालू माफियाओं ने घेरकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। हमले में सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) विनोद कुमार, दो सिपाही, होमगार्ड की जवान और खनन विभाग का चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर एसडीपीओ गौतम कुमार का कहना है कि हमलावरों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
2024 का हॉलीडे कैलेंडर हुआ जारी, कई महापुरुषों की जयंती पर छुट्टियां हुई रद्द