छपरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल संस्थान का उद्धाटन किया गया है। अब छपरा में चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र छात्राओं को पारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। संस्थान का उद्धाटन संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार व डॉ. संजीव प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि आज के दौर में पारा मेडिकल एवं नर्सिंग कोर्स युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
युवा सरकारी, गैर सरकारी, निजी नर्सिंग होम एवं अस्पताल में आसानी से अपना भविष्य संवार सकते हैं। छपरा शहर या ग्रामीण क्षेत्र के छात्र है जो मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखते है और शहर में जाकर नही पढ़ पाते है उन लोगों को संजीवनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल संस्थान से सुविधा मिलेगी। छपरा शहर में ही रह कर अब मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। सोमवार से नियमित रूप से कक्षा चलेगी। नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। जो छात्र-छात्राएँ नामांकन कराना चाहते है संस्थान के कार्यालय में आकर नामांकन से संबधित जानकारी ले सकते है।
छपरा ग्रामीण जंक्शन पर लोगों को नहीं मिल रही ट्रेन की सुविधा, ट्रेन गुजरती है पर रुकती नहीं
भारत सरकार श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है संस्थान
डॉ अनिल कुमार ने कहा कि संस्थान बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग एवं भारत सरकार श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। एडमिशन शरू कर दिया गया है। इसमें डीएमएलटी, फ्लेबॉटोमिस्ट, बीसीएन अस्सिटेंट, मेडिकल ड्रेसर, हेल्थ सेनिटैरी, होम हेल्थ एंड जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन योगा नेचुरोपैथी, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट का कोर्स शुरू किया गया है जो भी स्टूडेंट जो कोर्स करेंगे, उन्हें हॉस्पिटल में ट्रेनिंग दिया जाएगा। थ्योरी और प्रैक्टिकल एक साथ चलेगा। संजीवनी इंस्टिट्यूट आफ़ पैरामेडिकल में जो टीचर होंगे वह चिकित्सक ही होंगे।
इसमें सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ संजू प्रसाद, डॉ विशाल कुमार, डॉ नेहा, डॉ रामइक़बाल प्रसाद, डॉ प्रियंका शाही, डॉ नताशा सिंह, अधिवक्ता अभय कुमार, सीए तरुण कुमार, प्रो शंकर प्रसाद यादव, डॉ शालीग्राम विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, शैलेश कुमार, धनंजय कुमार, चिंटू कुमार, स्वेता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।