दुगनी स्थित पुलिस केंद्र में शुक्रवार को पासिंग परेड का आयोजन किया गया, जिसमें एएसआई से एसआई रैंक में प्रोन्नत 47 पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हालांकि इनमें से एक अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। दो महीने तक चले प्रशिक्षण शिविर में पुलिस पदाधिकारियों को आंतरिक एवं बाह्य स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पासिंग परेड में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक बैंड का प्रदर्शन किया गया जिसकी खूब सराहना की गई। पासिंग परेड में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी प्रशिक्षित सब इंस्पेक्टर अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, और कहा इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने कार्यस्थल और दैनिक जीवन में अमल में लाएं। फर्ज के प्रति वफादार रहें। जब तक नौकरी में हैं अनुशासित रहें, नौकरी के बाद भी अनुशासन का विशेष महत्व रखें।
इसे भी पढ़ें: Ranchi : हाईकोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी को बड़ा झटका
एसपी आनंद प्रकाश ने की एसआई रैंक के अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना
वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने भी प्रशिक्षित एसआई रैंक के अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रशिक्षण प्राप्त पदाधिकारियों से निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक फर्ज के निर्वहन की अपील की। उन्होंने कहा कुशल प्रशिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिलाया गया है, जिसके प्रयोग से पदाधिकारी अपने ड्यूटी के दौरान बेहतर अनुसंधानकर्ता और बेहतर अधिकारी बन सकते हैं। परेड में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।