[Team insider] बालू के अवैध खनन और उठाव पर लगातार किरकिरी होने के बाद सरायकेला जिले के उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी ने गम्हरिया इलाके में दबिश दी और अवैध रूप से बालू ढो रहे दो ट्रैक्टर को बरामद किया। वहीं मौका देखकर दोनों ट्रैक्टरों के चालक फरार हो गये।
ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
खनन पदाधिकारी के निर्देश के बाद दोनों ट्रैक्टरों को जप्त करते हुए गम्हरिया थाने के सुपुर्द कर दिया। साथ ही ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार ने बताया कि विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
लंबे समय क्षेत्र में अवैध बालू का खनन हो रहा है। इसकी जानकारी लगातार जिले के उपायुक्त को मिल रही थी, जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जिला मुख्यालय में शाम ढलते ही बालू घाटों से बालू निकालने का काम शुरू हो जाता है। फिर देर रात तक सड़कों पर अवैध बालू के ट्रैक्टर दौड़ते रहते हैं। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 200 से 300 ट्रैक्टर बालू का उठाव कर अन्य प्रखंडों में मनमानी कीमत पर बेचा जाता है। ग्रामीणों के अनुसार बालू खनन व लोडिग के दौरान बालू माफिया के हथियारबंद गुर्गे भी बालू घाटों के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं। इधर विभाग की कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।