सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां गुरुवार की रात आरआईटी थाना क्षेत्र से लापता एक 4 साल की मासूम को आदित्यपुर थाना अंतर्गत विद्युत नगर तालाब के पास से संदिग्ध हालात में बरामद किया गया है। बच्ची अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। गंभीर अवस्था में बच्ची को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
रिपोर्ट आने का इंतजार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची आरआईटी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इस संबंध में एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि बच्ची के साथ क्या हुआ है जबतक डॉक्टरों का रिपोर्ट नहीं आ जाता तबतक कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी। हालांकि उन्होंने इतना स्पष्ट कर दिया है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस जिसमें महिला ऑफिसर शामिल थी। बच्ची को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बच्ची का परिवार आरआईटी और आदित्यपुर सीमा पर रहता है।
इसे भी पढ़ें: Hazaribagh: कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती, जेल में रहकर की नई पुस्तकों की रचना
अचानक गायब हो गई थी बच्ची
अचानक वह गायब हो गई थी। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान उसे आदित्यपुर विद्युत नगर के समीप एक तालाब के पास लोगों ने देखा। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फौरन आदित्यपुर थाने को दी। जहां सूचना पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस बच्ची को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका का इलाज चल रहा है। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है। हालांकि परिजनों ने एक युवक का नाम बताया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह बच्ची को अपने साथ ले गया था। एसडीपीओ ने बताया कि अभी जांच चल रही है कुछ भी बताना जल्दबाजी होगा।