[Team insider] सरायकेला खरसावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस वन विभाग और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती को नष्ट किया है। अफीम की खेती कुचाई थाना अंतर्गत रुगडीह के सोना नदी के आसपास करीब 20 एकड़ क्षेत्र में की जा रही थी। इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले के एसपी को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी। जिसके बाद एक टीम गठित की गई थी।
जमीन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई
एसपी अभियान ने बताया कि इस दौरान पाया गया कि भारी मात्रा में रैयती और वन भूमि में प्रतिबंधित पोस्तो की खेती की गई है। जिसके बाद करीब 20 एकड़ क्षेत्र में फैले पोस्तो की खेती को नष्ट करते हुए जमीन मालिकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है कुचाई
आपको बता दें कि कुचाई क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां नक्सलियों के खौफ का फायदा उठाकर अफीम तस्कर भोले-भाले ग्रामीणों से प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खेती करवाते हैं, और नक्सलियों के सहयोग से बाहर के राज्यों में तस्करी करते हैं। श्री कुमार ने बताया, कि कार्यवाई के बाद क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों से ऐसे तस्करों से सावधान रहने और अपनी जमीन का प्रतिबंधित फसलों की खेती के लिए प्रयोग में नहीं लाने देने की अपील की।
इस आभियान में एसडीपीओ हरविंदर सिंह सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार, डीएफओ, कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश रजक, सहायक अवर निरीक्षक मनोज चौधरी बीटा कुजूर एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।