छपरा मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मध निषेध सिपाही भर्ती के लिए केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को सारण जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोग द्वारा जिलाधिकारी अमन समीर को परीक्षा का संयोजक बनाया गया है । व डॉ गगन कुमार को सहायक संयोजक बनाया गया है। सारण जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रेक्षक, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी,जोनल दण्डाधिकारी सह समन्वयक,जोनल पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सारण जिले में बनाएं गये 41 परीक्षा केंद्रों पर 20692 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संम्पन कराने के लिए आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया।