सारण जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की गई। यह बैठक समाहरणालय सभागार में 11:00 बजे हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सारण ने जानकारी दी की जिला में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा सभी प्रकार के उर्वरक निर्धारित मूल्य पर कृषकों को आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। उर्वरक का निर्धारित मूल्य इस प्रकार है – यूरिया नीम कोटेड 266 रुपए 50 पैसे 45 किलो प्रति बोरा, डी ए पी 1350 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एम ओ पी 1700 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी के(12:32:16) 1470 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी 1550 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, ए पी एस 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा,ए पी एस इफको 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एस एस पी 645 रुपए 50 किलो प्रति बोरा।
उन्होंने आगे कहा कि कुल मांग का 20 से 22% तक उर्वरक की आपूर्ति की जाती है। इस मात्रा को बढ़ाने हेतु अनुरोध पत्र लिखने का निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया। उर्वरक के कालाबाजारी को रोकने हेतु कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय गठित टीम के द्वारा निरंतर जांच एवं छापामारी किए जाने की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दी गई। जिले में मिट्टी की जांच रिपोर्ट के अनुसार अच्छी फसल हेतु खाद देने की अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में माननीय विधायक अमनौर कृष्ण कुमार मंटू, जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी, उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, माननीय विधायकों के प्रतिनिधि गण एवं उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
दहेज के लिए ससुरालवालों ने की नवविवाहिता की ह’त्या, पति गिरफ्तार