सारण के गड़खा थाना अंतर्गत कसीना गांव में बीती रात भूमि विवाद में पति-पत्नी और उसके दो बच्चों को मारकर जख्मी कर दिया गया। एक पक्ष के लोगों ने पति-पत्नी और उनके बच्चों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से पिटाई कर दी। जिसके बाद आनन-फानन में घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। जख्मी में 48 वर्षीय सिकंदर प्रसाद यादव, उनकी पत्नी आशा देवी, पुत्र हिमांशु कुमार एवं सुधांशु कुमार तथा नागेंद्र प्रसाद यादव का 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शामिल हैं।
अचानक घर पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया
जख्मी सिकंदर यादव ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने भूमि विवाद को लेकर अचानक उनके घर पर लाठी-डंडे, कुदाल एवं फरसा से हमला बोल दिया। उस दौरान बीच बचाव करने उनकी पत्नी पहुंची तो उनके सिर पर कुदाल से प्रहार कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हुई। वहीं हमले में परिवार के 5 सदस्य जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।