सदर अस्पताल छपरा में अल्ट्रासाउंड एक्सरे करने की एक यूनिट बैठाई गई है। मगर वहां पर मनमौजी तरीके से जांच होता है। बता दें कि छपरा सदर अस्पताल अल्ट्रासाउंड की जो स्थिति है वहां मात्र 20 से 25 ही अल्ट्रासाउंड प्रतिदिन होते हैं। उसके बाद डॉक्टर साहब चले जाते हैं। वहां पर मौजूद कुछ मरीजों का कहना है कि वहां पर मौजूद गार्ड ने कहा कि प्रतिदिन 20 से 25 अल्ट्रासाउंड होता है, अब अगले दिन आइए तो आपका अल्ट्रासाउंड होगा या फिर जाकर प्राइवेट में करवा लीजिए।
जबकि छपरा के जिला अधिकारी अमन समीर ने अचौक निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड में कहा था कि प्रतिदिन 50 जांच होना चाहिए मगर जिलाधिकारी के निर्देश को भी ताक पर रख डॉक्टर अपने मनमाने तरीके से जांच केंद्र को चला रहे हैं। मरीज को बिना जांच के लौटना पड़ रहा है निराश होकर घर या फिर प्राइवेट अल्ट्रासाउंड में जाकर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है।
नए संसद भवन का उद्घाटन: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग