[Team Insider]: सहरसा (Saharsa) में पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। सत्ता पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता सभी आनंद मोहन की रिहाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे में 29 जनवरी को पटना (Patna) में होने वाली सिंह गर्जना रैली को स्थगित की गई है। ऐसे में पूर्व सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) ने साफ तौर पर बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। पूर्व सांसद लवली आनंद ने बताया कि सरकार नहीं चाहती है कि पटना में आनंद मोहन की रिहाई को लेकर कोई रैली हो। ऐसे में अब वर्चुअल के माध्यम से रैली की जाएगी और आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आवाज बुलंद किया जाएगा।
23 अप्रैल को आनंद मोहन की रिहाई को लेकर रैली निकाली जाएगी
पूर्व सांसद लवली आनंद ने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे में लवली आनंद ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार कई बार उन्हें निर्दोष बताते हुए सार्वजनिक मंचों से उनकी रिहाई की घोषणा कर चुके हैं। उसके बावजूद अब तक आनंद मोहन की रिहाई नही हुई। ऐसे में 23 अप्रैल को आनंद मोहन की रिहाई को लेकर रैली निकाली जाएगी।