RAMGARH : झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के रामगढ़ जिले के दौरे के दौरान बीते रविवार को समिति के सभापति सरयू राय ने जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार सहित जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा सभापति सरयू राय को पौधा देकर रामगढ़ जिले में स्वागत किया गया।
खनन एवं बालू उठाव की ली जानकारी
बैठक के दौरान झारखंड खनिज विकास निगम संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभापति सरयू राय ने जिला खनन पदाधिकारी से जिले में संचालित बालू घाटों की जानकारी ली। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जिले में चिन्हित बालू घाटों, जिला सर्वे रिपोर्ट के संबंध जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव पर की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी दी गई। बैठक के दौरान झारखंड पुलिस हाउसिंग निगम के तहत जिले की आवश्यकताओं के मद्देनजर पुलिस संबंधित भवनों के निर्माण के प्रस्ताव की जानकारी ली गई।
पर्यटन स्थलों के संचालन की ली जानकारी
पर्यटन विकास निगम के तहत जिला योजना पदाधिकारी द्वारा जिले में संचालित ए कैटिगरी व अन्य पर्यटन स्थलों के संचालन की जानकारी दी गई। औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के तहत माननीय सभापति के द्वारा जिले में संचालित औद्योगिक क्षेत्रों की जानकारी ली गई।
झारक्राफ्ट के तहत हो रहे कार्यों की ली जानकारी
झारक्राफ्ट के तहत हो रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभापति सरयू राय ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों को मिल रहे लाभ, झारक्राफ्ट के तहत संचालित दुकानों आदि की जानकारी ली वहीं उन्होंने झारक्राफ्ट को और भी प्रभावी तरीके से संचालित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उत्पाद विभाग को शराब दुकानों के संचालन के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
उत्पाद कॉरपोरेशन की समीक्षा के क्रम में सभापति सरयू राय को लक्ष्य के विरुद्ध इस वित्तीय वर्ष प्राप्ति की जानकारी दी गई। मौके पर सभापति द्वारा जिले में नियमानुसार तरीके से शराब दुकानों के संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिले में संचालित गोदाम एवं उनके वर्तमान स्थिति की ली जानकारी
खाद्य आपूर्ति निगम की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा डोर-टू-डोर सप्लाई योजना, पीएचएच कार्ड, अंत्योदय एवं ग्रीन राशन कार्ड की जानकारी दी गई वही सभापति के द्वारा जिले में संचालित गोदाम एवं उनके वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली गई।
योजनाओं के तहत लाभुक को लाभ देने की प्रक्रिया की ली जानकारी
अल्पसंख्यक वित्त निगम की समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभापति सरयू राय को अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत लाभुक को लाभ देने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
ऊर्जा विभाग की समीक्षा के क्रम में सभापति सरयू राय के द्वारा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिले में बिछाई जा रहे ट्रांसमिशन लाइन, पतरातू प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन पीवीयूएनेल प्लांट के तहत इवेक्युएशन प्लान की भी जानकारी ली गई। भवन निर्माण निगम की समीक्षा के क्रम में माननीय सभापति को निगम द्वारा निर्माणाधीन मॉड्यूलर ओटी, ड्राइविंग ट्रै,क पतरातू प्रखंड अंतर्गत प्रीफैबरीकेटेड अस्पताल आदि की जानकारी दी गई।
दवाओं की आपूर्ति एवं 108 एंबुलेंस के संचालन की ली जानकारी
झारखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम की समीक्षा के क्रम में सभापति सरयू राय द्वारा दवाओं की आपूर्ति एवं दवाओं की एक्सपायरी होने की स्थिति में उनके निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी ली गई। साथ ही उनके द्वारा नए 108 एंबुलेंस के संचालन एवं उनमें उपलब्ध आधुनिक उपकरणों की भी जानकारी ली गई। बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।