Ranchi: झारखंड की राजनीति में इन दिनों वायरल वीडियो और हनी ट्रैप का मामला सुर्खियों पर है। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष के स्वास्थ्य मंत्री का वायरल वीडियो यहां की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही विपक्षी पार्टी के रांची विधायक हनी ट्रैप के शिकार होते-होते बचे।
सुझाव देने से अच्छा, पैसा दे
ये दोनों मामले सत्यता जांच का विषय है, पर झारखंड की राजनीति अब पूरी तरीके से वायरल वीडियो पर की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रेस वार्ता कर उनके वायरल वीडियो पर अपना पक्ष पहली बार रखा। साथ ही जो भी सवाल प्रेस वार्ता के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया, उसका जवाब देते हुए सरयू राय ने कहा, कि मंत्री जी मुझ पर आरोप गंभीरता से लगाएं, लिखित रूप से लगाएं या फिर वीडियो क्लिप लेकर सिग्नेचर करके लगाएं, तब उन पर मैं लिखित रूप से कार्रवाई करूंगा। एक उदाहरण देते हुए अपने दिवंगत पत्नी के बारे में कहा, कि एक बार रांची के पूर्व विधायक गुलशन लाल अजमानी ने भी इस प्रकार का आरोप लगाया था। मामला कोर्ट में गया और इस मामले में उन्हें सजा भी हुई, पर मैंने उन्हें लोगों के कहने पर छोड़ दिया था।
यदि वो इस मामले को उठाना चाहते है तो जिम्मेदारी के साथ उठाएं तो मैं फिर से एक बार वही करूंगा । वहीं बात पूजा के समय मेरे साथ बैठने वाली महिलाएं तो वह मेरे परिवार की हिस्सा होती हैं। जो व्यक्ति किसी नारी और पुरुष के संबंध को देह संबंध से ऊपर उठकर नहीं सोच सकता तो उसके मन में विकार है ,या फिर वो मनोरोगी है। रही बात डीएनए टेस्ट की तो कभी भी मेरा डीएनए टेस्ट करा सकते हैं, इसके लिए मैं तैयार हूं। जो लोग शक स्वभाव के होते हैं उन पर एक कहावत चरितार्थ होता है कि सुझाव देने से अच्छा, उन्हें दो पैसा दे दिया जाए।