स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पटनवासियों को दो बड़ी सौगाता मिली। इसमें जेपी गंगा पथ की गायघाट कनेक्टिविटी व लोहिया पथ चक्र की बेली रोड फ्लाईवर कनेक्टिविटी शामिल है। सीएम नीतीश कुमार सोमवार को इन दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इसके साथ ही दीघा से जेपी गंगा पथ यानि मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक का सफर लोगों के लिए आसान हो गया। अब 15 मिनट में लोग आसानी से दीघा से गायघाट पहुंच सकेंगे।
पटना सिटी से शहर आने वालों को मिलेगा लाभ
जेपी गंगा पथ की गायघाट कनेक्टिविटी से सीधा लाभ पटना सिटी से शहर आने-जाने वाले लोगों को मिलेगा। बता दें कि दीघा से दीदारगंज के बीच जेपी गंगा पथ परियोजना का कार्यारंभ जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर 11 अक्टूबर 2013 को किया गया था। परियोजना के शेष बचे 8 किलोमीटर का भाग फेज थ्री इस साल के अंत तक दिसंबर 2023 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले दीघा से पीएमसीएच तक फर्स्ट फेज का उद्घाटन सीएम नीतीश ने किया था। लोहिया पथ चक्र का बेली रोड फ्लाई ओवर चालू होने से आयकर गोलंबर से सचिवालय-राजा बजार की ओर आने-जाने वालों को लाभ होगा। सितंबर में बोरिंग कैनाल रोड से दारोगा राय के बीच कनेक्टिविटी मिलेगी।