JAMSHEDPUR: देश का अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक आज अपना 100 वां स्थापना दिवस मना रहा है। साथ ही आज बैंक दिवस भी है। इधर जमशेदपुर में एसबीआई की ओर से एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें बैंक कर्मियों के साथ ग्राहकों ने भी रक्तदान किया।
एसबीआई समाज हित के लिए कार्य करती
बैंक यूनियन के नेता रिंटू रजक ने बताया कि हर साल बैंक दिवस के मौके पर एसबीआई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से शिविर का आयोजन नहीं किया जा सका था। उन्होंने बताया कि शिविर में संग्रहित रक्त कर्मियों एवं आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि एसबीआई न केवल व्यापार बल्कि समाज हित के लिए भी कार्य करती है। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने किया। साथ ही रक्तदान करने पहुंचे रक्त दाताओं की हौसला अफजाई भी की।