JAMSHEDPUR : जमशेदपुर समेत देशभर में वर्ल्ड पेपर बैग डे मनाया जा रहा है। इस कड़ी में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक लगाना और पेपर बैग के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा स्टूडेंट्स ने उठाया है। स्कूल के स्टूडेंट्स ने बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। बिष्टुपुर साउथ पार्क स्थित चिन्मया स्कूल के इंटरैक्ट क्लब के स्टूडेंट्स ने कदमा बाजार में हाथों में तख्तियां लेकर प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। साथ ही लोगों को पेपर बैग का इस्तेमाल करने को लेकर मैसेज दिया। इतना ही नहीं बच्चों ने आम लोगों के बीच पेपर बैग का वितरण भी किया।
पर्यावरण के साथ मानव को खतरा
बच्चों के साथ उनके टीचर्स भी मौजूद थे। जिन्होंने लोगों को बताया कि प्लास्टिक बैग का उपयोग एक वैश्विक चिंता का विषय है। जो न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। इसलिए पेपर बैग डे लोगों को प्लास्टिक बैग के खतरनाक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के लिए मनाया जाता है। यह दिवस पूरी तरह से भविष्य की पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को पेपर बैग चुनने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है।