राजधानी पटना की सरकारी स्कूलों का कायापलट होने वाला है। बिहार सरकार जल्द ही जिले के 580 स्कूलों की सूरत बदलेगी। बताया जा रहा कि इन स्कूलों में सितंबर से मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का काम शुरू होगा। इसके लिए तमाम तैयारी कर ली गयी है। साथ ही जिलाधिकारी ने राज्य निधि से असैनिक कार्य के तहत मूलभूत सुविधाओं के क्रियान्वयन की स्वीकृति दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 580 विद्यालयों में सितंबर महीने से अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण, बाउंड्री वॉल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली बोरिंग, हैंडवॉश स्टेशन, किचन, बेंच-डेस्क, भवन की मरम्मत, कार्यशाला और प्रयोगशाला की व्यवस्था की की जाएगी। यह निर्देश शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के जिला-स्तरीय अभियंत्रण कोषांग की बैठक करते हुए दी।
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त वर्ग कक्षों, बाउंड्री वाल्स, स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय की सुविधा, विद्युतीकरण, बोरिंग, हैंडवॉश स्टेशन, किचेन, बेंच-डेस्क की सुविधा, भवन की वृहद मरम्मति एवं जीर्णोंद्धार, कार्यशाला एवं प्रयोगशाला के उपयोग की सामग्री, नया विद्यालय भवन, परिसर विकास आदि कार्य कराना है।