[Team Insider]: महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़(Varsha Gaikwad) ने आज यानी 20 जनवरी को कहा कि राज्य में COVID प्रोटोकॉल के साथ फिर से खोलेंगे स्कूल। उन्होंने बताया की 24 जनवरी से कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए फिर से खोले जाएंगे स्कूल। साथ ही उन्होंने कहा की सीएम ने उनके स्कूल को खोलने के प्रस्ताव पर सहमति जताई हैं। बता दें की यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के बयान के कुछ दिनों बाद ही की गयी है।
राजेश टोपे ने भी दिए थे स्कूल खोलने के संकेत
बता दें की महाराष्ट्र सरकार ने 8 जनवरी को राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों और ओमाइक्रोन संस्करण को देखते हुए स्कूलों को 15 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया था। हालांकि अभिवावक और अन्य हितधारकों के अनुरोधों के बाद, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने 16 जनवरी को शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की बात कही थी। टोपे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कई क्षेत्रों से मांग आ रही है। अभिवावकों का कहना हैं की उनके बच्चों के शिक्षा का नुकसान हो रहा है। सरकार 10-15 दिनों के बाद इस पर विचार करेंगी क्योंकि बच्चों में संक्रमण कम देखा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अंतिम फैसला तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही करेंगे।