RANCHI: एक स्टूडियो संचालक के मोटरसाइकिल में स्कूटी सवार ने हरमू बाजार में धक्का मार दिया। इसके बाद स्टूडियो संचालक आशीष कुमार ने स्कूटी सवार से कहा कि उनकी मोटरसाइकिल में जो क्षति हुई है, उसके एवज में पैसा दे। स्कूटी सवार ने कहा कि घर से पैसा मंगवाकर देता हूं। इसके बाद उस व्यक्ति ने किसी को फोन किया और 10-15 लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे। वहां पहुंचने पर सभी लोगों ने मिल कर आशीष के साथ मारपीट की। फिर सभी वहां से फरार हो गये। इसके बाद रात सवा नौ बजे स्टूडियो संचालक व अन्य दुकानदारों ने घटना के विरोध में अरगोड़ा थाने का घेराव किया। हालात को देखते हुए फोर्स को तैनात किया गया है। मामले की सूचना पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा भी थाना पहुंचे। इसके बाद पीड़ित व अन्य लोगों से मामले की जानकारी ली।
थाने में दर्ज किया एफआईआर
वहीं मामले को लेकर हरमू बाजार, चंद्रावती अस्पताल के समीप रहने वाले स्टूडियो संचालक आशीष कुमार ने अरगोड़ा थाना में रात 11 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी। इसके बाद मामला शांत हुआ। आशीष कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार की शाम 08:15 बजे वे अपने आशीष स्टूडियो में काम कर रहे थे। मेरी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर थी। जिसमें बाइक सवार ने धक्का मार दिया।