झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले जनसंवाद के दौरान कांग्रेस नेताओं में मारपीट हो गई और हंगामा पूर्व मंत्री और प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय की मौजूदगी में हुआ। दरअसल शनिवार को धनबाद के बाघमारा विधानसभा के श्यामडीह में कांग्रेस के जनसंवाद अभियान लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हुए थे। इस दौरान दावेदारी करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक उपस्थित थे, तभी कार्यक्रम के बीच पूर्व विधायक जलेश्वर महतो और कांग्रेस नेता रोहित यादव के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर विवाद हो गया। फिर क्या था देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई।
हंगामें के बाद बाघमारा से कांग्रेस की टिकट की दावेदारी करने वाले रोहित यादव ने कहा कि ‘जलेश्वर महतो के लिए मैंने हमेशा काम किया है, इस बार बड़े भाई अपने छोटे भाई के लिये काम करेंगे। हम उन्हें मना लेंगे, कांग्रेस 5 बार से बाघमारा की सीट हार रही है ऐसे में अगर मुझे टिकट मिलता है तो जीत कर यह सीट पार्टी को देंगे। बाघमारा में गुंडा राज है, विधानसभा जीतकर पहुंचने पर 6 महीने में गुंडाराज हटाएंगे।’
फिलहाल कांग्रेस नेताओं में मारपीट और नारेबाजी ने पार्टी की अंदरुनी गुटबाजी सामने लाकर रख दी है, विपक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर सवाल खड़े कर रहा है। इधर मामले पर सुबोधकांत सहाय का कहना है कि ‘इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है, जहां भी लड़ेंगे जीतेंगे।’