CHATRA : चतरा में शांति और शौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को ले जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुका है। डीसी अबू इमरान और एसपी राकेश रंजन के संयुक्त निर्देश पर एसडीओ मुमताज अंसारी और एसडीपीओ अविनाश कुमार जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों व जवानों की संयुक्त टीम बनाकर फ्लैग मार्च किया। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों को दो टूक चेतावनी भी दे रहे हैं। ताकि उनके द्वारा किए जा रहे गैर कानूनी कुकृत्यों के असफल प्रयासों को भी ससमय नेस्तनाबूद किया जा सके। एसडीपीओ ने मुहर्रम के दौरान शहर के चौक-चौराहों पर तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा उपद्रवियों व हुड़दंगियों से निबटने के किये गए तैयारियों का मॉकड्रिल के माध्यम से जायजा लिया। वहीं पुलिस लाइन मैदान में मॉकड्रिल के माध्यम से जवानों को असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने को ले निर्देशित किया।
ड्रोन से निगरानी
मुहर्रम जुलूस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर के निर्धारित रूट के सभी चिन्हित स्थानों का ड्रोन से निगरानी की गई। जहां एसडीपीओ और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली ने संयुक्त रूप से ड्रोन के माध्यम से चिन्हित सड़कों व चौक-चौराहों पर स्थित घरों की तलाशी ली। इस दौरान सभी गृह स्वामियों से छतों पर रखे ईंट-पत्थर समेत अन्य आपत्तिजनक सामान को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। जिससे कि जुलूस पर पथराव जैसी घटनाओं पर पूरी तरह विराम लगाया जा सके। देर शाम शहर के विभिन्न मोहल्लों में अधिकारियों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों संग फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों व जवानों की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों समेत मेन रोड में मार्च कर लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से सरकारी गाइडलाइंस के तहत मुहर्रम पर्व मनाने का अपील किया। फ्लैग मार्च में बीडीओ गणेश रजक, सीओ भगीरथ महतो व सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली समेत प्रखंड प्रशासन व पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल थे।
जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा
एसडीओ मुमताज अंसारी ने कहा कि किसी भी धर्म का पर्व कभी भी हिंसा और उपद्रव मचाने की इजाजत किसी को नहीं देता। ऐसे में जिला प्रशासन मुहर्रम पर्व को शांति तरीके से संपन्न कराने को ले कृत संकल्पित है। पर्व के दौरान जुलूस के आड़ में शहर को अशांत करने के असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों से सख्ती से निबटा जाएगा। जो भी लोग शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास करते पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध जिला प्रशासन कठोर दंडात्मक कार्रवाई करेगा। उन्होंने मुस्लिम धर्मावलंबियों से पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी निर्देशों और गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए पर्व संपन्न कराने की अपील की। साथ ही पर्व के आड़ में अपने गलत मंसूबों को अंजाम देने के फिराक में जुटे असामाजिक तत्वों को भी कड़ी चेतावनी दी। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि सरकारी निर्देशों का उलंघन लोगों को भारी पड़ेगा।