अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है। भाजपा की नेतृत्व वाली NDA के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A भी लगातार कई बैठकें कर चुका है। I.N.D.I.A में शामिल दलों के बीच अब लोकसभा सीट के शेयरिंग को लेकर माथापच्ची होनी है। जिसके बाद ये तय हो जाएगा की कौन सा दल कितने लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगा। लेकिन इनसब के बीच बिहार की महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बिहार महागठबंधन में शामिल सभी दल I.N.D.I.A का हिस्सा है। CPI(ML) ने सीटों को लेकर भी बड़ी मांग की है।
CPI(ML) ने ठोका बड़ा दावा
कई लोकसभा सीटों को लेकर CPI(ML) ने तैयारियां तेज कर दी है। खास कर आरा और सिवान को लेकर तैयारियां अधिक तेज है। वहीं भाकपा बेगूसराय, बांका और मधुबनी में भी अपने जनाधार को मजबूत करने में जुट गई है। भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि मधुबनी में छह और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में दो बार हमारे पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हो चुकी है। इन सीटों पर कई बार हमारे उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे हैं। बांका के दो चुनावों में भाकपा को सम्मानजक वोट मिला था। इसलिए इन सीटों पर हमारे दावे का तार्किक आधार है। इशारों में ही सही CPI(ML) पर अपना दावा ठोक रही है।
RJD को भेजा जा चुका है प्रस्ताव
बता दें कि इससे पहले भी कई बार CPI(ML) लोकसभा सीटों को लेकर दावा पेश कर चुकी है। कुछ महीने पहले CPI(ML) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सीटों का प्रस्ताव राजद को भेजने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि हमने पार्टी का प्रस्ताव राजद को भेजा है और जहां हमारे विधायक है उन सभी संबंधित संसदीय सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार CPI(ML) ने अपने प्रस्ताव में बिहार की 9 लोकसभा सीटों की मांग की है। ये लोकसभा सीट सीवान, आरा, काराकाट, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, कटिहार, बाल्मिकीनगर, बक्सर और समस्तीपुर हो सकती है।