गुरूवार को सारण में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि सारण जिला के क्षत्रिय महासभा सह क्षत्रिय छात्र निवास के तत्वावधान में मनाया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने उनके फोटो चित्र पर फूल मालाए चढा श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मौजूद लोगो ने मिथिलेश बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समतामूलक समाज का एक कर्मठ नेता बताया, वहीं इस मौके पर मौजूद उनके पुत्र विशाल सिंह ने अपने पिता से मिले जीवन की अनमोल सीख को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों व गरीब तबकों के लोगों के उत्थान की बात की। वहीं इस पुण्य तिथि के अवसर पर एकत्रित महासभा के सदस्यों के द्वारा क्षत्रिय छात्र निवास के संचालन को लेकर सदस्यों के द्वारा एक विचारगोष्ठी बैठक का भी आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता सारण जिला महासभा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने की। जिसमें महासभा के मुख्य संरक्षक जितेन्द्र सिंह ने क्षत्रिय समाज के वैसे लोग जो छात्रावास में अपनी कोचिंग चलाना चाहते हैं उन्हें भी किराए पर हॉल, कमरा और कैम्पस उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। जिससे छात्रावास के लिए एक निश्चित आय का स्रोत बन सके, और विकास कार्य को और तेज गति और बल दिया जा सके।
वहीं महासभा के कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह के द्वारा छात्रों के आवासन की पूर्व नियमावली में संशोधन की बात करते हुए क्षत्रिय परिवार के निर्धन छात्र को आवास में सुविधा उपलब्ध कराने की बात की। जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शहर में रहकर करना चाहते हैं। जिसपर मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी 6 अगस्त रविवार को समय पूर्वाह्न् 11 बजे एक सामूहिक बैठक आहूत कर, निर्णय लेने की बात कही।
इस मौके पर सारण जिला महासभा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, महासभा के मुख्य संरक्षक जितेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, टाइम्स आफ इंडिया के संपादक लव कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्त एडीएम नन्दू ठाकूर ,डा० संतोष कुमार सिंह, सुरेश सिंह, अभय सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह एवं सारण जिला क्षत्रिय छात्र निवास के कार्यकारी सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।