गौनाहा: गोवर्धना वन क्षेत्र के मंडीहा गांव के दक्षिण सरेह में एक बाघ के होने की पुष्टि ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। मंडीहा गांव के ग्रामीण गोपीचंद उरांव, हीरामन उरांव, रंजीत उरांव, हीरालाल उरांव व कुसमी देवी ने बताया कि एक दूसरा बाघ मंडीहा सरेह के दक्षिण गांगुली नदी पार कर सीमा सड़क होते हुए टहकौल गांव के सरेह में चला गया है। उक्त बाघ का पगमार्क काफी बड़ा है। जिससे टहकौल , सेरपुर, बेलसंडी, सेरवा मस्जिदवा, पिराड़ी, मंडीहा आदि गांव में दहशत का माहौल है। किसानों द्वारा गन्ने व धान के खेतों में चलहकदमी होने के कारण बाघ द्वारा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सिट्ठी मुखिया मतराजी देवी, बेलसंडी मुखिया शंभू राउंत व मटियरिया मुखिया दिवाकर पटवारी ने उक्त पंचायत में बाघ के चहलकदमी की पुष्टि की है। गोवर्धना रेंजर सुजीत कुमार ने बताया कि वन कर्मियों को बाघ के पगमार्क के ट्रैकिंग के लिए लगाया गया है। बाघ वाले क्षेत्र में लोगों को जाने से रोका जा रहा है। ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।
पटना में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अपनाए नए हथकंडे, जारी किया नया फरमान