बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं पीटी की परीक्षा रविवार को होने के बाद रद्द हो गई। परीक्षा के दौरान इसका प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आयोग प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी की सिफारिश पर रविवार को ही आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी।
विस्तृत जांच कराने का निर्णय
बिहार लोक सेवा आयोग ने मामले की विस्तृत जांच कराने का निर्णय लिया है। इस मामले की जांच अब बीपीएससी अपने स्तर से आगे नहीं करेगा। हालांकि अभ्यर्थी तो इसके लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन आयोग ने इसकी जांच के लिए बिहार के डीजीपी को अनुरोध करने का निर्णय लिया है। ताकि इस मामले की जांच साइबर सेल कर सके।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम
वहीं बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद आज बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम किये हैं। कार्यालय में मुख्य द्वार पर महिला और पुरूष बल तैनात कर दिया गया है। एएसपी काम्या मिश्रा पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि सभी पुलिस बल को सचेत रहने की सलाह दे दी गई है।
यह भी पढ़ें – BPSC 67वीं की पीटी परीक्षा रद्द, जानिए अब क्या होगा आगे