शनिवार को बिहार में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो नहीं दी बल्कि तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो गई। हालांकि आज की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है पटना सहित बिहार के कई जिलों में पूरा दिन बादलों का आवागमन लगा रहेगा। जिसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है।मौसम विभाग ने बिहार के 24 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के 5 जिलों में आज बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पटना में पूरे दिन बादलों छाए रहेंगे, साथ ही बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है। जिसके प्रभाव बिहार पर पड़ेगा जिसकी वजह से मुजफ्फरपुर, गया,पटना, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज समेत 24 जिलों पर बारिश के आसार जताए गए है। मौसम विभाग ने 5 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां एक्टिव रहने का पूर्वानुमान जताया है।
बिहार में जहरीली शराब का कहर: दो लोगों की मौ’त, तीन की हालत गंभीर