सरायकेला : जिला के आदित्यपुर नगर निगम के 18 हजार उपभोक्ताओं को झारखंड सरकार के 100 यूनिट प्रति उपभोक्ताओं को बिजली माफी योजना का लाभ मिला है। वहीं 600 घरों को निःशुल्क पानी का कनेक्शन मिला है। इसको लेकर आदित्यपुर नगर निगम की जनता ने सरकार का आभार जताया है। साथ ही मंत्री चंपई सोरेन का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया। वहीं लोगों ने खुशी में एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी.
मौके पर सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने कहा कि झारखंड सरकार के इस फैसले का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंच रहा है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। मंत्री चंपाई सोरेन की पहल पर गरीब तबके के लोगों के घरों तक मुफ्त पानी का कनेक्शन पहुंच रहा है। आदित्यपुर नगर निगम की जनता के प्रति मंत्री चंपाई सोरेन की विशेष निगाह रहती है।