छपरा में अचानक से ताश के पत्तों की तरह डबल डेकर पुल का सेटरिंग गिर गया। इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए। यह दुर्धटना छपरा के पुलिस लाइन के पास अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास पाया संख्या 40 और 41 के बीच के बीच हुआ। पुल का सेंटरिंग गिरने के बाद निर्माण कम्पनी के इंजीनियर और अन्य स्टाफ भी सेंटरिंग गिरने के बाद भाग खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुल का सेंटरिंग अचानक भरभरा कर गिर गया। इसको लेकर स्थानीय लोग में काफी आक्रोश है।
डबल डेकर के निर्माण के समय से ही यहां के लोग इस पुल में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की बात कर रहे हैं और आए दिन इस तरह की छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती है लेकिन आज इस पुल के सेंटरिंग के अचानक भर भरा के गिर जाने से आसपास के लोगों में काफी दहशत है ।इन लोगों ने सीधा आरोप निर्माण कंपनी के ऊपर लगाया है। लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है और प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन नहीं किया गया है इसके कारण ही इस तरह की दुर्घटना हो रही है।