बुधवार को कोरोना से सात माह के मासूम की मौत हो गई। मासूम जहानाबाद का रहने वाला था और पटना एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती था। वहीं एनएमसीएच में भर्ती अगमकुआं निवासी बुजुर्ग सुखदेव प्रसाद (72) की भी मौत कोरोना की वजह से हो गई। सात माह का मासूम बच्चा पटना के निजी अस्पताल से रेफर होकर एम्स पहुंचा था। एम्स के निदेशक डॉ. जीके पाल ने बताया कि सात माह का बच्चा पटना के निजी अस्पताल से रेफर होकर एम्स पहुंचा था। उस समय उसकी हालत बेहद नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर था।
एनएमसीएच में एक मरीज का इलाज जारी
एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती अगमकुआं निवासी 72 वर्षीय वृद्ध सुखदेव प्रसाद की मौत हो गई। वे 17 अप्रैल को भर्ती हुए थे। मरीज को सांस लेने में परेशानी थी। इसके अलावा उन्हें दूसरी बीमारियां भी थीं। इससे पहले जहानाबाद की एक महिला की भी गया में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। एनएमसीएच के कोविड वार्ड में एक मरीज का इलाज चल रहा है।
11 दिन में मिले 1013 केस
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 138 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना में सबसे ज्यादा 67 केस मिले। इसके अलावा मुंगेर में 13 और खगड़िया में 10 मरीज मिले हैं। आंकड़ों की मानें तो 11 दिन में 1013 केस राज्य में मिले। इनमें 19 अप्रैल को 138, 18 अप्रैल को 135, 17 अप्रैल को 87, 16 अप्रैल को 137, 15 अप्रैल को 129, 14 अप्रैल को 91, 13 अप्रैल को 61, 12 अप्रैल को 57, 11 अप्रैल को 52, 10 अप्रैल को 38, 09 अप्रैल को 42 और 08 अप्रैल को 46 मरीज मिले।