बिहार में सेक्स रैकेट के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस छापेमारी कर ऐसा मामलों का पर्दाफाश कर रही है साथ ही दोषियों के प्रति कड़ा एक्शन भी लिया जा रहा है। नया मामला गोपालगंज से सामने आया है। जहां पुलिस ने रिहायसी इलाके में छापेमारी कर सैक्स रैकेट का खुलासा किया है। नगर थाना इलाके के वार्ड-25 में पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में सैक्स रैकेट चला रही संचालिका समेत दो लड़कियां और 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पांच बाइक और 10 मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है।
ताज से पहले ताजपोशी की तैयारी, बिहार BJP में CM पद पर मारामारी
फिल्मी स्टाईल में पुलिस की कार्रवाई
दरअसल पुलिस को सूचना मिली नगर थाने के वार्ड 25 में जनक सुपर मार्केट के पीछे गुबी खातुन नाम की महिला के मकान में जिस्म फरोसी का गोरखधंधा चल रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने नारायणी दल साथ छापेमारी करने पहुंची। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में छापे मारकर घर के अंदर चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे का खुलासा किया। सेक्स रैकेट की संचालिका एक महिला थी उसके घर में ही ये धंधा चल रहा था। पुलिस ने संचालिका सहित 2 लड़कियों और 6 लड़कों को भी मौके पर गिरफ्तार किया है। कई आपत्तिजनक समान भी उनलोगों के पास से बरामद किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इस कार्रवाई की जानकारी गोपालगंज सदर के एसडीपीओ प्रांजल ने दी है। उन्होंने बताया कि शहर के रिहायशी मोहल्ले में निजी मकान में चल रहे सैक्स रैकेट के गंदे धंधे का पर्दाफाश करते हुए जिस्म के सौदेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि इससे ठीक एक महीना पहले पुलिस ने हरखुआ और सिनेमा रोड में छापेमारी कर सैक्स रैकेट का खुलासा किया था।