केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह आगामी शनिवार (16 सितंबर) को मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम ललित कर्पूरी स्टेडियम में होगा। इसके बाद वह अररिया जाएंगे और जोगबनी में इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट में एसएसबी जवानों के रहने हेतु बने आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे।
झंझारपुर में रैली को संबोधित करेंगे शाह
सनातन धर्म और भारत-इंडिया को लेकर विवादों के बीच मिथिलांचल में अमित शाह का आना कई इशारे कर रहा है। मौका भी है और दस्तूर भी- कुछ इसी अंदाज में आ रहे हैं वह। आएंगे तो सनातन से लेकर भारत तक की बातें होंगी, लेकिन यह भी तय है कि शाह का लक्ष्य लोकसभा चुनाव का गणित देखना है। लोगों को दिखाना-जताना है। राजनीतिक जानकर यह भी कह रहे हैं अमित शाह की रैली मिथिलांचल में झंझारपुर सीट पर अगड़ी जाति को साधने की कोशिश है। शाह का ताजा दौरा मिथिलांचल की राजनीति को नया मोड़ देने वाला साबित हो सकता है।
एक साल में छठी बार बिहार दौरे पर
अमित शाह का यह बिहार का छठा और सीमांचल क्षेत्र का बीते एक साल में दूसरा दौरा होगा। अररिया में अमित शाह की पहली बार आगमन हो रहा है। इससे पहले सितंबर 2022 में उन्होंने पूर्णिया और किशनगंज जिले का दौरा करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के चुनावी प्रचार का शंखनाद किया था। इसके बाद अलग-अलग समय में उन्होंने सिताब दियारा (छपरा), वाल्मीकिनगर, पटना, नवादा और लखीसराय में जनसभाएं कीं। सीमांचल में पूर्णिया एवं किशनगंज के बाद अब वे अररिया जिले का दौरा करेंगे। हालांकि, उनका यह कार्यक्रम पूरी तरह सरकारी है।