मुजफ्फरपुर में अपनी अपनी ड्यूटी को छोड़ कर कार सवार से 100 रूपये की मांग करने वाला जवान का वीडियो हुआ वायरल हुआ है। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक पुलिस चुस्त-दुरुस्त और नई वेशभूषा के साथ दिख रही है। वहीं कार सवार से वसूली करता सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज बाजार का है। जहां ट्रैफिक की नई ड्रेस में तैनात होमगार्ड का एक सिपाही एक कार सवार को वर्दी का धौंस दिखा कर रुपये की मांग करता नजर आता है।
प्रशासनिक महकमे में खलबली
जिसके बाद कार में मौजूद एक दूसरे शख्स ने इसका वीडियो बना लेता है। उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वायरल हुए इस वीडियो को देख प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। जानकारी के बाद होमगार्ड के कमांडेंट डीएसपी गौतम कुमार ने कहा कि वीडियो में उक्त जवान की पहचान कर ली गई है। वही जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा रहा है। डीएसपी ने काहा कि यही नहीं इस प्रकार का कोई भी हरकत स्वीकार नहीं किया जाएगा साथ ही अन्य लोगों को कार्यवाही के साथ एक संदेश दिया जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी जवान इस प्रकार का हरकत नहीं करें।