बिहार में महागठबंधन के भीतरी कलेश के बीच प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया, कांग्रेस नेता शहनवाज आलम ने बुधवार को कहा कि ‘अगर अगले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो उनकी पार्टी को दो डिप्टी मुख्यमंत्री चाहिए, एक मुस्लिम और दूसरा सामान्य वर्ग से।’ आलम के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, फिलहाल RJD की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा है।
दरअसल शहनवाज आलम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव और बिहार के सह-प्रभारी हैं, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए 2 डिप्टी सीएम की मांग वाला बयान दिया है। इधर शहनवाज आलम के बयान पर महागठबंधन के सबसे बड़े सहयोगी RJD को नाराज कर दिया। पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ‘इस तरह के बयान गठबंधन धर्म का उल्लंघन करते हैं, कांग्रेस को अपने बयानों पर नियंत्रण रखना चाहिए।’
शहनवाज के बयान पर जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस की आलोचना की, JDU के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि ‘कांग्रेस के शासनकाल में कई दंगे हुए थे, जिनमें मेरठ, भागलपुर और जबलपुर शामिल हैं। मुस्लिम समुदाय इसे कभी नहीं भूल सकता।’