भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैवीनाथ धाम उत्तरवाहिनी गंगा तट पर ऐतिहासिक श्रावणी मेला और कावड़ यात्रा की मंगलवार को विधिवत शुरुआत हो गई। श्रावणी मेले के उद्घाटन के मौके पर कैलाशा बैंड के प्रचलित प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कांवरियों व श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। कैलाश खेर के मंच पर आते ही उनके गानों के साथ लोग झूमने लगे। साथ ही उन्होंने बताया की सुल्तानगंज में महादेव का पास है जो भी यहां से जल भरकर बाबा वैद्यनाथ को चाहते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
मंत्रोच्चारण के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ
वहीं इससे पहले बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर श्रावनी मेले का विधिवत शुभारंभ किया। श्रावणी मेला दो महीने तक चलने वाली। गौरतलब हो कि श्रावणी मेला में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा प्रत्येक दिन प्रस्तुति दी जाएगी।