बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के पटना शाखा द्वारा 19 अगस्त को पटना में शिव दरबार सजेगा। सावन के मंगल अवसर पर प्रसिद्ध सूफी भजन गायक हंसराज रघुवंशी अपने भजनों से भक्तों को सराबोर करेंगे। ये कार्यक्रम 19 अगस्त को पटना के बापू सभागार में शाम 6 से 9 बजे तक होगा। जिसका नाम ‘एक शाम भोले के नाम’ रखा गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन आचार्य किशोर कुणाल करेंगे।
बिहार कांग्रेस में अंतर्कलह, महिला विधायक ने प्रभारी भक्त चरण दास पर लगाया गंभीर आरोप
गायक हंसराज रघुवंशी का पटना में पहला कार्यक्रम
कार्यक्रम के संयोजक राकेश बंसल, सह संयोजक आशीष आदर्श और अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शिव भक्त काफी समय से गायक हंसराज रघुवंशी जी का कार्यक्रम आयोजित करनेकी मांग कर रहे थे। इसी बात को ध्यान में रखते बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के पटना शाखा ये कार्यक्रम आयोजित करने जा रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि गायक हंसराज रघुवंशी का पटना में ये पहला कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग होंगे शामिल
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के पटना शाखा के मंत्री सुनील मोर ने बताया कि कार्यक्रम में स्टेज पर भगवन शिव की विशेष झांकी सजाई जाएगी । अध्यक्ष शशि गोयल ने बताया कि पूरे बिहार में इस कार्यक्रम को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है । उपाध्यक्ष रणदीप झुनझुनवाला का कहना है कि सावन में हो रहे इस कार्यक्रम को अप्रत्यशित रिस्पांस मिल रहा है ।
एसबीआई, कल्याण ज्वेलर्स, हरिलाल, बीएमडब्लू, गीतांजलि सैलून, जीसी सेरा, सागरमल ज्वेलर्स, गृहलक्ष्मी कंट्रक्शन, लिफोर्ड, पोद्दार टाइल्स, राधा कृष्णा ज्वेलर्स, सेविका ज्वेलर्स, टेक्नो स्मार्ट फोन जैसे प्रयाजकों ने अपना योगदान दिया है । कोषाध्यक्ष दिलीप मित्तल में बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक नितिन नवीन, डीजी आलोक राज, मेयर सीता साहू सहित कई गणमान्य लोग शमील होंगे ।