घटना बैरिया थाना (Bairiya Police Station) क्षेत्र की है। जहां लौकरिया वार्ड 6 के एक घर में खाना बनाने के दौरान लगी आग से कुछ ही देर में दर्जनभर घर जल कर खाक हो गए। वहीं यह घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है । जहां आग लगते ही गांव मे हडकंप मच गया। वहीं आग की सुचना मिलते ही मुखिया श्रवण गुप्ता, सरपंच प्रमोद सिंह समेत पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँचे।
पुलिस कर रही जांच
खाना बनाने समय लगी आग धीरे धीरे इतनी भयानक हो गयी की उसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। वहीं दमकल की गाडीयां मौके पर पहुंच आग को बुझाने में जुट गयी। काफी देर की मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं गांव के मुखिया श्रवण गुप्ता ने आग लगने के कारण के बारे में बताते हुए कहा कि जहांगीर मियाँ के घर मे खाना बन रहा था। उसी दौरान चूल्हे से निकली एक चिनगारी झोपड़ी पर जा गिरा। जिससे धीरे धीरे आग फेलने लगी। आग को देखते ही लोग घर छोड सरेह मे भागने लगे। वहीं दूसरी तरफ आग ने अपना भयंकर रूप दिखाते हुए दुर्गा मुखिया, अर्जुन कुमार, ललन मुखिया, सुदर्शन मुखिया, अमजद , सतार मियाँ, दुखी मियाँ, ऐनुल खातुन, सौकत मियाँ अन्य के घरों को पलभर मे खाक कर लगी। इस कर्म में लाखों का समान आग के लपटों में बर्बाद हो गया। वहीं सीओ हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि वह स्वयं घटना स्थल पहुँच जांच कर रहे है ओर जो वास्तविक अग्नि पीड़ित है, उन सभी को जल्द ही राहत दी जाएगी।