SARAIKELA : आदित्यपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर कपड़ा दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद कपड़ा दुकानदारों ने रविवार को अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। अपराधी कादिम के बेटे ने कपड़ा दुकानदारों में दहशत फैलाने और हफ्ता लेने के उद्देश्य से रंगदारी मांगी। जिससे कि उनका वर्चस्व कायम रहे और नशे का कारोबार फलता फूलता रहे। प्रेम कुमार के कपड़ा दुकान में अपने चार दोस्तों के साथ रंगदारी मांगने के दौरान दुकानदारों को धमकाया। नहीं देने पर उन्होंने दुकानदार के साथ मरपीट की। घटना की सूचना के बाद दुकानदारों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिन्डली बाजार में 400 सौ दुकानें है। बीती रात की घटना के विरोध में दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी। दुकानदारों ने थाना का घेराव कर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बाजार का निरीक्षण किया और दुकानदारों से कहा कि कोई भी अपराधी बच नही पाएगा। पुलिस दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान करेगी। वहीं दुकानदार प्रेम कुमार ने कहा कि रंगदारी के विरोध में दिंदली बाजार के दुकानदार रविवार को दुकान बंद कर थाना पहुंचे। लिखित शिकायत करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार से सुरक्षा की मांग की गई। दुकानदारों को आश्वस्त किया गया कि वे इसका विरोध करे। आप लोग एकजुट होकर रंगदारी का विरोध करें पुलिस आपको भरपूर सुरक्षा प्रदान करेगी। साथ ही बताया कि कुख्यात अपराधी कादिम खान भी दिंदली बाजार में ही चोरी और छिनतई करता था। आज उसके तीन भाई, पत्नी, एक बेटा विभिन्न मामलों में जेल में बंद है।