आज पूरे देश में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन की तैयारी है। प्रसाद के लिए 10 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है। मंदिर के सेकंड फ्लोर पर आज रात 10 बजे से ही पूजा पाठ शुरू हो जाएगा। भागवत पुराण में लिखित भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के प्रसंग का पाठ होगा। फिर मध्य रात्रि 12 बजे आरती होगी। इसके बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि कृष्ण जन्मस्थान मथुरा और अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। जबकि श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में 27 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
आचार्य किशोर कुणाल ने आगे कहा कि कालव्यापिनि तिथि के आधार पर सोमवार को और उदया तिथि की सामान्य मान्यता के आधार पर मंगलवार को जन्माष्टमी है। हर साल दो अलग-अलग तिथियों में पर्व-त्योहारों के आयोजन से भक्तों के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने साधु-संतों और ज्योतिषों से अपील करते हुए कहा कि इस दुविधा के निवारण के लिए कोई सर्वमान्य नीति बनाकर एक मानक तय करना चाहिए।