भाजपा नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में भाजपा पूरे बिहार में प्रदर्शनी लगाने वाली है। जिसमें लोगों से हस्ताक्षर लिया जाएगा। यह प्रदर्शनी 24 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक लगाई जाएगी। इस मामले में भाजपा नेता ने कहा कि हम प्रदर्शनी लगाकर जनता को इस सरकार का सच बताएंगे। किस तरह हमारे और शिक्षकों के ऊपर लाठी चलाया गया इन तमाम चीजों का सबूत हम इस प्रदर्शनी में देंगे।
बता दें कि 13 जुलाई को भाजपा नेताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज हुआ था, इस दौरान एक नेता की मौत हो गई थी। बीजेपी का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से बीजेपी नेता की मौ’त हो गई थी। जबकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक है। अब इन्हीं बातों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ी बातें कही है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार अच्छी तरह समझ लें कि हम लोग किसी भी परिस्थिति में चैन से नहीं बैठेंगे हम लोग विजय सिंह के मामले में न्याय लेकर रहेंगे।
के के पाठक का नया फरमान: नाम मात्र से चलने वाले कॉलेज की मान्यता होगी रद्द
“विजय सिंह के मौ’त मामले में नीतीश बाबू ने किया लीपापोती”
सम्राट चौधरी का कहना है कि हमें पहले से मालूम था कि हमारे नेता विजय सिंह की मौत मामले में नीतीश बाबू लीपापोती करेंगे। अगर वह कह रहे हैं कि हमारे नेता की मौत हार्ट अटैक से हुई है तो हमें पोस्टमॉर्टम का वीडियो दीजिए। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट के सीटिंग जज से इस केस की जांच करवाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि विजय सिंह की ह’त्या हुई है। शिक्षकों को लेकर सम्राट चौधरी का कहना है कि सरकार जितनी भी मनमानी कर लें हम लोग नियोजित शिक्षक को नियुक्त करा कर ही मानेंगे। और शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज का बदला भी लेकर रहेंगे। हमलोग चैन से नहीं बैठेंगे।