JAMSHEDPUR: जमशेदपुर स्थित टाटा ब्लू स्कोप कंपनी के अंतर्गत कार्य कर रही ठेका कंपनी सिगनोट इंडिया के ठेका कर्मी को विगत दिनों बिना वजह कार्य से बैठा दिया गया था। इस मामले में ऐटक के जिला सचिव ने एक मामला कंपनी प्रबंधन के खिलाफ उपश्रमायुक्त के पास दर्ज करवाया है।
इस मामले में शनिवार को कंपनी प्रबंधन के साथ त्रिपक्षी वार्ता होनी थी लेकिन कंपनी प्रबंधन के लोग वार्ता में नदारद रहे। ऐटक के जिला सचिव अम्बुज ठाकुर ने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि कंपनी बेवजह किसी मजदूर को कार्य से नहीं हटा सकती और इस कारण वें मजदूर के पक्ष में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर कंपनी प्रबंधन अगले तय तारिख में वार्ता नहीं करती है तो सभी कंपनी गेट पर प्रदर्शन करेंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided