[Team Insider] सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा गांव में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है ।जंहा एक युवक संजू प्रधान को जिंदा जला कर मार डाला गया है।जिंदा जलाने से पहले उसकी जमकर पिटाई की गयी।दिल दहला देने वाली यह घटना के समय हजार की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।वंही पत्नी के सामने ही संजू प्रधान को मौत के घाट उतार दिया गया।मृतक बेसराजरा का ही रहने वाला था।
घर से बुलाकर की हत्या,फिर जलाया
जानकारी के अनुसार ग्रामीण पहले संजू को घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद उसपर पत्थर से प्रहार कर मार डाला। इसके बाद घटनास्थल पर ही लकड़ी का ढेर लगाकर आग के हवाले कर दिया।वंही संजू की पत्नी भी घटना के समय मौजूद थी। उसने लोगों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ नहीं मानी और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया गया।
मुश्किल से माने ग्रामीण
वंही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने रोक दिया। हालांकि कोलेबिरा के साथ-साथ ठेठईटांगर, बानो की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया गया। इसके बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचकर जलती चिता को बुझाया। फिर पुलिस ने संजू के अधजले शव को जब्त किया।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल
पुलिस का कहना है कि जंगल के पेड़ काटकर बेचने का मृतक पर आरोप था। जबकि ग्रामीण अपनी परंपरा के तहत जंगल से पेड़ों की कटाई के विरोधी में थे। ग्रामीण संजू की हरकतों का लगातार विरोध करते थे। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध भी जताया हैं। वंही किसी तरह अधजली शव को उठाकर पुलिस ले गई है। इस तनाव को ध्यान में रखते हुए सिमडेगा एसपी ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है। जबकि कोलेबिरा और ठेठईटांगर थाना के प्रभारी घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।