JAMSHEDPUR : उपभोक्ताओं के बीच तेजी से बढ़ रहे ऑनलाईन खरीदारी के प्रचलन को रोकने एवं बाजारों से विमुख हो रहे उपभोक्ताओं को बाजारों से जोड़ने के उद्देश्य से सिंहभूम चैम्बर ने आज ‘चलों चले बाजार’ विषयक अभियान का शुभारंभ करते हुये इससे संबंधित एक पोस्टर का विमोचन किया गया। समारोह में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में स्थानीय दुकानदारों के समक्ष ऑनलाईन व्यापार एक चुनौती हो गया है। स्थानीय दुकानदार दुकानें खरीदकर या किराये पर लेकर भारी मात्रा में स्टॉक रखते हैं तथा अपने-अपने कर्मचारियों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं और कर्मचारियों और उनके परिवार के भरण-पोषण की भी जिम्मेदारी लेते हैं। इस तरह सभी दुकानदार राज्य एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अहम भागीदारी निभाते हैं। इसलिये हमें इन्हें प्राथमिकता देते हुये बाजार जाकर स्थानीय व्यापारियों से ही खरीदारी करनी चाहिए।
मानद महासचिव मानव केडिया ऑनालाईन कंपनियां सरकार को बिना टैक्स चुकाये अपना व्यापार धड़ल्ले से चला रहे हैं चूंकि उनको सरकार को कोई टैक्स चुकाना नहीं पड़ता है इसलिये उनके द्वारा बेचे जाने वाले सामानों की कीमत थोड़ी कम होती है लेकिन अधिकांशतः उनके द्वारा किये गये सामानों में खराबी भी निकलती है। इसलिये वे परंपरागत स्थानीय दुकानदारों पर हावी हो रहे हैं। लेकिन लोगों को यह सोचना होगा कि स्थानीय दुकानदार हमारे दुख-सुख के साथी भी हैं। उपाध्यक्ष व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी के बीच भी वे जान जोखिम में डालकर हमारे लिये दुकान चला रहे थे और लोगों को दिनचर्या की वस्तुओं की सप्लाई जारी रखे हुये थे। चैम्बर ने लोगों से अपील की कि वे वोकल फॉर लोकल के हमारे प्रधानमंत्री के नारे को सशक्त करते हुये वे परिवार के साथ बाहर निकले और सामानों को अच्छी तरह देखें, समझे और खरीदें तथा ऑनलाईन खरीदारी से परहेज करें। उन्होंने बताया कि अभियान को शहर के विभिन्न बाजारों के साथ-साथ आवासीय क्षेत्रों में भी चलाया जायेगा।
इस दौरान सचिव, व्यापार एवं वाणिज्य भरत मकानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि इस त्योहारी सीजन में बाजार जाकर ही खरीदारी करें क्योंकि त्योहारों में परिवार के साथ बाहर निकलकर बाजार करने की उमंग ही अलग होती है। जो घर बैठे खरीदारी कर लेने से नहीं मिलती है।
इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष व्यापार एवं वाणिज्य अनिल मोदी, उपाध्यक्ष वित्त एवं कराधान राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांवटिया, सचिव व्यापार एवं वाणिज्य भरत मकानी, सचिव उद्योग विनोद शर्मा, सचिव वित्त एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, सचिव जनसंपर्क एवं कल्याण सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल, जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के नवलकिशोर वर्णवाल, कमल जैन, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के निलेश वोरा, कृषि उत्पादन बाजार समिति के करण ओझा, फर्नीचर व्यवसायी श्रीराम फर्नीचर के बॉबी मोहन, हेमेन्द्र जैन, मुकेश मित्तल, पीयूष गोयल, अजय भालोटिया, पवन नरेडी, दीपक चेतानी, संदीप मुरारका, महेश संघी, श्रवण देबुका, गौरव खंडेलवाल, महावीर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।