JAMSHEDPUR : जमशेदपुर मे सिंघभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव इन दिनों जारी है। आज फाइनल चुनाव होना है, इससे पूर्व चुनाव मे उतरे दोनों ही पक्ष अपने जीत का दावा कर रहे हैं। सोमवार शाम को दोनों पक्ष मीडिया से मुख़ातिब हुए, टीम मुनका एंड केडिया ने पत्रकारों कों संबोधित करते हुए कहा कि विगत दो वर्षो के उनके उम्दा कार्यकाल कों व्यापारियों ने देखा और परखा है, व्यापारी हितों के रक्षा के लिए उनकी टीम लगातार प्रयासरत रही है, साथ ही दो वर्ष के कार्यकाल मे उनके द्वारा कई कार्यों कों पूर्ण भी किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे अगर उनकी टीम जीत हासिल कर आती है तो आगामी तय कार्यों कों भी निश्चित तौर पर वें पूर्ण करेंगे।
वहीं दूसरी और चुनाव में विपक्ष के रूप मे उतरे टीम सोंथालिया ने भी मीडिया कों संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरे सिंघभूम क्षेत्र के व्यापारियों का साथ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद चैम्बर का नेतृत्व पूर्व मे दो बार कर चुके हैं और उन्हें व्यापारियों की छोटी से छोटी समस्या ज्ञात है और आगे निश्चित तौर पर वे इसका समाधान अपने टीम के सहयोग से करेंगे। खासकर छोटे व्यापारियों कों ऑनलाइन ट्रेड से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।