बेऊर जेल में रविवार को हुए हंगामे के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा है-“अब तो सवाल राजद औऱ तेजस्वी यादव जी से है क्या यही दिन देखने के लिए मोकामा की जनता ने राजद के टिकट से मुझे चुनकर विधानसभा भेजा है। मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह जी पर अपनी चुप्पी तोडे़ सरकार”।
“जेल में पूर्व विधायक के हत्या की साजिश रची गई थी”
बता दें की शनिवार रात मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के डिविजन वार्ड ही नहीं बल्कि उनके बैरक का भी दरवाजा रात भर खुला छोड़ दिया गया था। जब सुबह इसकी खबर अनंत सिंह के समर्थकों को हुई तो उनलोगों ने जेल में जमकर हंगामा किया। अनंत सिंह समर्थकों ने कहा कि पूर्व विधायक की हत्या की साजिश रची गयी थी। जिसके लिए बैरक का का दरवाजा खोल कर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद अनंत सिंह समर्थक कैदियों ने एक कैदी की पिटाई कर दी थी। मामले में बीचबचाव के लिए कक्षपाल आए तो उनपर भी हमला हुआ। इस मामले में पुलिस औऱ जेल प्रशासन का कहना है कि अनंत सिंह समर्थक लाठी-डंडे से लैस थे।
हंगामे को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि कैदियों और जेलकर्मियों पर हमले में शामिल अनंत सिंह समेत 31 कैदियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, जेल के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने इस मामले की जांच सदर एसडीएम औऱ एएसपी फुलवारीशरीफ को सौंप कर उनसे 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। प्रशासन ने जेल में अनंत सिंह के समर्थन में हंगामा करने वाले 31 कैदियों की पहचान कर उन्हें दूसरी जेल में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।