RAMGARH : सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने सिरका ओपन माइंस और बंद साइडिंग रेलवे लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमडी ने जीएम अरगड्डा क्षेत्र सुधांशु कुमार पांडेय से अरगड्डा क्षेत्र के चारों परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही अरगड्डा क्षेत्र से 1.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को किस प्रकार हासिल किया जाए इसके बारे में पूछा। इसके अलावा बंद कोलियरी खदान से उत्पादन को बढ़ाने, उपकरणों और सुविधाओं की जरूरत पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला दौरा है और बंद सिरका ओपन माइंस को ईसी मिल चुका है। बहुत जल्द सीटीओ भी मिल जाएगा। अरगड्डा काजू बागान के लिए प्रोजेक्ट का अप्रूवल हो चुका है। इसमें फॉरेस्ट प्रोसेसर के लिए एक से डेढ़ साल का वक्त लगेगा। जिसके बाद काजू बागान माइंस खुलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे अरगड्डा क्षेत्र की लाखों टन कोयला उत्पादन की क्षमता बढ़ जाएगी। मौके पर सीसीएल अरगड्डा के कई अधिकारी मौजूद थे।