भाई बहन के प्रेम का प्रतीक कच्चे धागों का त्यौहार रक्षाबंधन आज समूचे बिहार में हर्षोल्लास और परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन के त्यौहार पर आज सवेरे से ही जगह-जगह लोगों की भीड़ देखी जा रही है। बाजारों में भी काफी चहल पहल है। मिठाई की दुकानों पर सवेरे से ही लोगों की भीड़ देखी गयी। इसके साथ ही राखी की बक्री भी होती रही। इस दौरान बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। रक्षाबंधन पर्व के दौरान जहां बहनों ने भाईयों का मुंह मीठा करवाकर राखी बांधी और आरती उतारी, वहीं भाईयों ने भी प्यारी बहनों को उपहार स्वरूप कई भेंट-सौगात दी।
सामाजिक संगठनों ने भी मनाया स्नेह का पर्व
भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षाबंधन पर कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी राखियां बांधी और बंधवाई। मोकामा राखी के इस पर्व की रौनक देखी जा रही है। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों ने भी रक्षा बंधन का पर्व पुलिस कर्मियों के साथ मनाया। विश्वविद्यालय के मोकामा शाखा की दीदियों ने पुलिसकर्मियों की कलाइयो पर राखी बांधी। 30 अगस्त को भद्रा खत्म होने के बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 09 बजकर 02 मिनट के बाद शुरू हो चुका है। 31 अगस्त को सूर्योदय से लेकर सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक राखी का शुभ मुहूर्त था। हालांकि कुछ ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि 31 अगस्त को पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी।