बिहार के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले खाने में किड़े-मकोड़े, छिपकली, सांप आदि मिलने का मामला नहीं थम रहा है। अब सीतामढ़ी के सरकारी स्कूल का खाना (मिड-डे-मील) खाने से 75 बच्चे बीमार पड़ गए। यह मामला डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय पंचायत भवन रिखौली स्कूल का है। बच्चों खराब होती स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसको लेकर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि उनके यहां लगभग 50 बच्चों का इलाज हुआ। वहीं सदर अस्पताल में 25 बच्चे इलाज के लिए लाए गए थे।
भोजन में छिपकली मिलने की फैली थी अफवाह
डीपीओ एमडीएम आयुष कुमार का कहना है कि मंगलवार को डेढ़ बजे के आसपास बच्चों को भोजन कराया जा रहा था। अफवाह फैली कि भोजन में छिपकली मिली है, या जिस पेड़ के नीचे भोजन कराया जा रहा था उस पर से कोई चीज गिरी है। इसके बाद बच्चे बीमार पड़ने लगे। उल्टी, पेट दर्द व सिरदर्द की शिकायतें मिलने पर टेंपो व एंबुलेंस पर लादकर बच्चों को डुमरा पीएचसी व सदर अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर करीब तीन बजे वह छानबीन के लिए पहुंचे। कक्षावार बच्चों को भोजन कराया जाता है। शुरुआत में पहली कक्षा के बच्चों को भोजन कराया जा रहा था। मेनू में सोयाबीन, आलू और चावल था। कुल मिलाकर 179 बच्चे उपस्थित थे।