एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है विपक्षी गठबंधन में। 28 पार्टियां है और सभी पार्टी के नेता खुद को पीएम फेस बता रहे है। यह कहना है मोदी कैबिनेट के मंत्री और हाजीपुर सांसद पशुपति पारस का। पशुपति पारस विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन में एक नहीं बल्कि 28 पीएम चेहरे हैं। हर पार्टी के नेता खुद को पीएम का उम्मीदवार बता रहे है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी, सुरक्षा को लेकर बढ़ाई गई चौकसी
पारस ने हाजीपुर सीट पर ठोकी दावेदारी
दरअसल, मीडिया ने पशुपति पारस से कहा कि विपक्षी पार्टी के मुबंई में होने वाली बैठक में पीएम फेस के उम्मीदवार और कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तय हो जाएगा। इसके जवाब में पशुपति पारस ने कहां कि वहां एक अनार सौ बिमार वाली स्थिति है। वहां कुछ भी तय नहीं हो सकता। यह पार्टी के नेता खुद को पीएम पद के दावेदार घोषित करने में लगा है। वही हाजीपुर सीट को लेकर पशुपति पारसनिक एक बार फिर अपनी दावेदारी ठोक रहे है। उन्होंने कहा कि यह सीट उनके भाई की दी हुई है। वह 50 सालों से हाजीपुर की जनता का सेवा करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। हाजीपुर सीट से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे। यह उनका सीट है और वह इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।